मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन द्वारा लोकसभा चुनाव-2019 में उतारे गए तीन उम्मीदवार मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए. भाजपा के राज्य मुख्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन से एन राजेंद्रन, टी रवि और एस श्रीकरुणा ने मुलाकात की और पार्टी में शामिल हुए.
इस साल हुए लोकसभा चुनाव में तीन उम्मीदवार एन राजेंद्रन ने अराकोणम से, चिदंबरम से टी रवि और कृष्णगिरी सीट से एस श्रीकरुणा चुनाव लड़े थे. बता दें कि फरवरी 2018 में कमल हसन ने मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) का गठन किया था. लोकसभा चुनाव में पार्टी को करीब 3.72 प्रतिशत वोट मिले थे..
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टी
पार्टी अब 2021 के राज्य चुनावों के लिए कमर कस रही है. कुछ दिनों पहले चर्चा थी कि अभिनेता से नेता बने कमल हासन आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए पूरे राज्य की यात्रा शुरू करने जा रहे हैं और इस यात्रा के दौरान वह आम लोगों के बीच अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार करेंगे. पार्टी का हाल ही में पुनर्गठन भी किया गया है. फिलहाल पार्टी तमिलनाडु के सभी जिलों और संगठन के भीतर खाली पदों पर नियुक्तियां करने में लगी है.इंडियन-2 के इंतजार में फैन्स
सुपरस्टार कमल हासन के फैन्स उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म इंडियन-2 को लेकर भी चर्चा में हैं. फिल्म में वह 90 साल के शख्स के किरदार में नजर आएंगे. कमल हासन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 60 साल पूरे कर लिए हैं.