लोकप्रिय मलयालम फिल्म अभिनेता एनएल बालकृष्णन का गुरुवार रात देहांत हो गया. बालाकृष्णन ने 72 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली.
बालकृष्णन ने अपने करियर की शुरुआत फोटोग्राफर के रूप में की थी. वे गोपालकृष्णन, अरविंदन और जॉन अब्राहम जैसे मशहूर फिल्म निर्देशकों की फिल्मों का अहम हिस्सा रहे. 1967 में फोटोग्राफी से करियर शुरू करने के बाद वे करीब 170 फिल्मों का हिस्सा रहे. उन्होंने 1986 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ममूटी अभिनीत 'ढेवठिनते स्वन्थेम क्लीट्स' थी.
बालाकृष्णन काफी समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें बीच में कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया और कई बार छुट्टी भी दे दी गई थी.
बालाकृष्णन को उनकी सादगी से भरी जीवनशैली के लिए जाना जाता है. वे अपनी हाजिरजवाबी और खुशमिजाज अंदाज की वजह से शूटिंग लोकेशन पर हमेशा ही लोगों की नजरों में रहे. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम को होगा.