scorecardresearch
 

मलेशियाई सेना ने अदन की खाड़ी भारतीय जहाज को लुटेरों से बचाया

अदन की खाड़ी में आतंक मचाने वाले समुद्री लुटेरों के मंसूबे पर मलेशियाई सेना ने उस समय पानी फेर दिया जब उन्‍होंने एक भारतीय जहाज को अगवा करने की कोशिश की.

Advertisement
X

अदन की खाड़ी में आतंक मचाने वाले समुद्री लुटेरों के मंसूबे पर मलेशियाई सेना ने उस समय पानी फेर दिया जब उन्‍होंने एक भारतीय जहाज को अगवा करने की कोशिश की. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि किस कंपनी के जहाज को लुटेरों ने अगवा करने की कोशिश की थी.

गौरतलब है कि इससे पहले भी सोमाली लुटेरों ने लाईबारियाई झंडे के साथ जा रहे एक रसायन वाहक जहाज का अपहरण कर लिया था. 30 सदस्‍यों वाले उस जहाज के चालक दल में 25 भारतीय सदस्य भी शामिल थे. जहाज पर मौजूद तीन ब्रिटिश सुरक्षा गार्ड समुद्र में कूदकर हेलीकाप्टर की मदद से बच गए थे. बाद में इन सभी को छुड़ा लिया गया था.

Advertisement
Advertisement