मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद नाशीद के इस्तीफे की मांग के बीच वहां के अधिकारियों ने कहा है कि स्थानीय मीडिया में लगाये गये उन आरोपों की जांच के आदेश दिये गये हैं, जिसके तहत कहा गया था कि संसद में कुछ सांसदों ने अपने सहकर्मियों को सरकार के विरोध में वोट डालने के लिये रिश्वत दी है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक कुछ सांसदों ने निजीकरण जैसे सरकार के विधेयकों के विरोध में वोट डालने के लिये अपने सहकर्मियों को रिश्वत दी थी. मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘‘ऐसा लगता है कि संबद्ध विपक्षी सांसदों को काफी कुछ स्पष्ट करना होगा. मालदीव के लोगों ने संसद में जो कुछ देखा, उसे लेकर वे नाराज हैं.’’
उन्होंने बताया कि लोगों ने मजलिस (संसद) में वोट के लिये नोट रैकेट को संचालित होते देखा. विपक्ष के कुछ सांसद सरकार के विधेयक के खिलाफ अन्य सांसदों को अपने पक्ष में करने के लिये उन्हें रिश्वत देने की कोशिश कर रहे थे.