राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने समझौता एक्सप्रेस बम धमाकों के मुख्य आरोपी धान सिंह को मालेगांव ब्लास्ट मामले में भी गिरफ्तार कर लिया है. धान सिंह को 2006 में समझौता एक्सप्रेस बम धमाकों के आरोप में पकड़ा गया था. इससे पहले 2008 में धान सिंह को मालेगांव बम धमाकों के सिलसिले में भी गिरफ्तार किया गया था.
इस बीच, समझौता एक्सप्रेस बम धमाके के मामले में आरोपी राजेंद्र चौधरी को गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेन्सी की विशेष अदालत में पेश किया गया. 2006 के मालेगांव बम धमाकों के सिलसिले में उसे भी गिरफ्तार किया गया था.
अदालत ने धान सिंह और राजेंद्र चौधरी को 17 जनवरी तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया है. दोनों आरोपियों ने अदालत में कहा कि उन पर दबाव डालकर उनके बयान लिए गए हैं. समझौता एक्सप्रेस बम धमाकों के आरोपी लोकेश शर्मा के खिलाफ भी एनआईए ने 2006 के मालेगांव धमाकों के सिलसिले में पेशी वारंट की मांग की.
नासिक जिले में सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाके मालेगांव में आठ सितंबर 2006 को एक मस्जिद के पास हुए सीरियल बम ब्लास्ट में 37 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 100 से ज्यादा जख्मी हो गए थे. धमाकों के बाद महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने नौ संदिग्धों को गिरफ्तार किया था.
बहरहाल, मकोका अदालत ने पिछले साल 5 नवंबर को इन सभी को जमानत पर रिहा कर दिया था. राष्ट्रीय जांच एजेन्सी को 2009 में इस मामले की जांच सौंपी गई थी.