मुम्बई की विशेष मकोका अदालत ने आज मालेगांव बम कांड के आठ अभियुक्तों की न्यायिक हिरासत 29 दिसम्बर तक बढ़ा दी.
मकोका की अदालत के विशेष न्यायाधीश वाय. डी शिंदे ने अजय राहिरकर को 20 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. राहिरकर अभिनव भारत का कोषाध्यक्ष भी है.
एक अभियुक्त को 20 दिसम्बर तक पुलिस हिरासत में दे दिया. इन अभियुक्तों की न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद आज अदालत में पेश किया गया था. अजय राहेकर को पुलिस हिरासत में भेजा गया है और साधवी प्रज्ञा सिंह ठाकुर तथा स्वामी दयानंद पाण्डे सहित अन्य अभियुक्तों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. लैफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित को कुरला के मेट्रोपोलिटन मजिस्टे्रट ने 18 दिसम्बर तक न्यायिक हिरासत में दे दिया.