मालेगांव विस्फोट मामले में 11 आरोपियों में से एक साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को गुरुवार शाम को जे. जे. अस्पताल में भर्ती कराया गया.
साध्वी प्रज्ञा के वकील गणेश सोवानी ने कहा कि साध्वी काफी कमजोरी महसूस कर रही हैं और उनकी छाती व दाहिने हाथ के बीच आठ थक्के बन गए हैं. जरूरत होने पर उनका ऑपरेशन भी किया जा सकता है.
सोवानी ने गुरुवार दोपहर को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका)के स्पेशल जस्टिस वाई. डी. शिंदे के समक्ष एक अपील दाखिल की थी. सोवानी ने अपनी अपील में दलील दी कि मालेगांव विस्फोट मामले में 29 सितंबर 2008 से साध्वी प्रज्ञा बाईकुल्ला सेंट्रल जेल में बंद हैं, जहां उन्हें निम्न स्तर का खाना दिया जाता है.
उन्होंने कहा कि इस माह की शुरुआत में भी प्रज्ञा की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद से वह केवल तरल पदार्थ ले रही हैं जिससे वह काफी कमजोर हो गई हैं. उनके शरीर पर थक्के भी बन गए हैं. जस्टिस शिंदे ने इन दलीलों को सुनने के बाद प्रज्ञा को अस्पताल ले जाने की अनुमति दे दी.
अदालत ने हिरासत अवधि के दौरान प्रज्ञा को घर का बना खाना खाने की भी इजाजत दे दी. मालेगांव विस्फोट मामले में साध्वी प्रज्ञा समेत 11 आरोपियों को पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था. मालेगांव विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी और 10 घायल हो गए थे.