2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस की चार्जशीट में साध्वी प्रज्ञा को क्लीन चिट मिलने और लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित के खिलाफ मकोका की धाराएं हटने पर कांग्रेस ने रविवार को खुलकर नाराजगी जताई. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला और कहा कि पीएमओ से डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट चलता है और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) उसके मुखिया हैं.
आनंद शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में और क्या-क्या कहा...
- मालेगांव के बारे में जो शक था वही हुआ.
- जांच के बाद जिन पर आरोप लगे, उन पर स्टैंड बदल गया.
- आतंक का कोई जति धर्म नहीं होता.
- इससे हिंदुस्तान की विश्वशनीयता पर प्रश्न चिन्ह लग जाएगा.
- इस सरकार ने जांच में हस्तक्षेप किया, मकोका हटाया, अटॉर्नी जनरल से इसके लिए राय ली गई.
- मकोका हटाने से इकबालिया बयान निरस्त हो जाएंगे.
- NIA के मुखिया को क्या ये बातें कहनी चाहिए.
- देश में भय और शंका का वातावरण है.
- अब समझौता ब्लास्ट केस की जांच को इसी तरह खत्म करने की तैयारी है.
- हम सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हैं कि मालेगांव ब्लास्ट से जुड़ी सभी फाइलें अपनी निगरानी में ले.
- PM मोदी शहीद हेमंत करकरे के परिवार और महाराष्ट्र पुलिस से माफी मांगें.