मालेगांव धमाकों के आरोप में गिरफ्तार हुए दयानंद पांडे के लैपटॉप से कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. इस लैपटॉप से मीटिंग का ऑडियो भी मिला है और इस बैठक में डा आर पी सिंह भी मौजूद थे.
वहीं एटीएस ने इन धमाकों को लेकर 4000 पेजों की चार्जशीट मकोका कोर्ट में दाखिल की. इसमें कहा गया है कि पुरोहित ने 'अलग संविधान, अलग हिंदू राष्ट्र' के गठन का प्रचार करने के उद्देश्य से 2007 में हिंदू वादी संगठन अभिनव भारत का गठन किया था.
चार्जशीट के मुताबिक कट्टरपंथी विचारधारा के प्रचार के लिए आर्मी अफसर ने खुद के लिए और अभिनव भारत के लिए करीब 21 लाख रुपये जुटाए. यह पैसा संगठन के खजांची अजय रहिरकर ने दूसरे आरोपियों को बांटा ताकि गैर कानूनी गतिविधियों के लिए विस्फोटक जुटाए जा सकें.