scorecardresearch
 

मालेगांव ब्‍लास्‍ट: दो और आरोपियों का होगा ब्रेन मैपिंग टेस्‍ट

परत-दर-परत होते खुलासों से मालेगांव विस्‍फोट मामले की जांच में तेजी आ गई है. अब इस मामले के दो अन्‍य आरोपियों का ब्रेन मैपिंग टेस्‍ट कराया जाएगा.

Advertisement
X

परत-दर-परत होते खुलासों से मालेगांव विस्‍फोट मामले की जांच में तेजी आ गई है. अब इस मामले के दो अन्‍य आरोपियों का ब्रेन मैपिंग टेस्‍ट कराया जाएगा.

मालेगांव धमाका मामले में जांच एजेंसियों के हाथ कई अहम सबूत लगने के बाद अब दो अन्‍य आरोपियों के ब्रेन मैपिंग टेस्‍ट कराने का निर्णय किया गया है. दो संदिग्‍ध श्‍याम लाल व शिव नारायण को ब्रेन मैपिंग टेस्‍ट के लिए कलीना लाया जा रहा है.

गौरतलब है कि इससे पहले मालेगांव विस्‍फोट मामले में गिरफ्तार की गई साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्‍ट का निर्णय किया जा चुका है. अदालत आतंक निरोध दस्‍ते (एटीएस) की अर्जी को स्‍वीकार करते हुए साध्वी के नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग की इजाजत पहले ही दे चुकी है.

Advertisement
Advertisement