scorecardresearch
 

बुरे फंसे मल्लिकार्जुन खड़गे, भूपेन हजारिका के खिलाफ टिप्पणी पर केस दर्ज

खड़गे लिंगायत समुदाय के आध्यात्मिक नेता शिवकुमार स्वामी को भारत रत्न न देने पर नाराज थे. इसके बजाय ‘एक गायक (भूपेन हजारिका) और आरएसएस की विचारधारा का प्रचार करने वाले एक शख्स (नानाजी देशमुख)’ को भारत रत्न देने पर शनिवार को उन्होंने सरकार की काफी आलोचना की थी.

Advertisement
X
खड़गे की फाइल फोटो (PTI)
खड़गे की फाइल फोटो (PTI)

Advertisement

असम पुलिस ने देश के मशहूर गायक और संगीतकार भूपेन हजारिका पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के सीनियर नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरटीआई कार्यकर्ता राजू महंत की शिकायत पर रविवार को मामला दर्ज किया गया. महंत ने आरोप लगाया है कि खड़गे ने असमी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, खड़गे लिंगायत समुदाय के आध्यात्मिक नेता शिवकुमार स्वामी को भारत रत्न न देने पर नाराज थे. इसके बजाय ‘एक गायक (भूपेन हजारिका) और आरएसएस की विचारधारा का प्रचार करने वाले एक शख्स (नानाजी देशमुख)’ को भारत रत्न देने पर शनिवार को उन्होंने सरकार की काफी आलोचना की थी. शिवकुमार स्वामी का हाल ही में निधन हो गया था. मामला दर्ज होने के बारे जानकारी देते हुए मोरीगांव जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वप्निल डेका ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘मोरीगांव थाने में मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.’

Advertisement

शिवकुमार स्वामी कई दिनों से फेफड़े के इनफेक्शन से जूझ रहे थे और जीवन रक्षक प्रणाली पर थे. बीमारियों की वजह से उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. 21 जनवरी को उनका निधन हो गया. उनका जन्म कर्नाटक के रामनगर जिले के वीरपुरा में एक अप्रैल, 1907 को हुआ था. स्वामी को वर्ष 2015 में पद्मभूषण से नवाजा गया था.

राजू महंत मध्य असम के सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन ‘सहाई’ के अध्यक्ष हैं. केस दर्ज करने के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि खड़गे की टिप्पणी आपत्तिजनक है और इससे असम और उसके लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं इसलिए उन्होंने मामला दर्ज कराया है. महंत ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से माफी की मांग की है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 70वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनसंघ के विचारक और बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक नानाजी देशमुख, संगीतकार भूपेन हजारिका और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की. नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका का निधन हो चुका है जिन्हें यह सम्मान मरणोपरांत मिलेगा.

भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. इससे पहले 2015 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय (मरणोपरांत) को दिया गया था. अब तक 45 लोग इस सम्मान से नवाजे जा चुके हैं. नानाजी देशमुख, भूपेन हजारिका और प्रणब मुखर्जी के साथ भारत रत्न पाने वालों की सूची में 48 लोग शामिल हो गए हैं.

Advertisement

इस पुरस्कार की घोषणा पर खड़गे ने जहां आलोचना की तो उन्हीं के पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने सबको बधाई दी और इस फैसले पर खुशी जताई. राहुल ने ट्वीट कर कहा, "मुझे खुशी है कि भूपेन हजारिका जी और नानाजी देशमुख जी को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया है." एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, "भारत रत्न से सम्मानित होने पर प्रणव दा को बधाई. कांग्रेस पार्टी को गर्व है कि हमारे अपनों में से एक व्यक्ति की सार्वजनिक सेवा और राष्ट्र निर्माण में उनके अपार योगदान को मान्यता और सम्मान मिला है."

Advertisement
Advertisement