लोकसभा में मंगलवार की सुबह कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब सदन की कार्यवाही शुरू होने से बेखबर कांग्रेसी नेता अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की ओर पीठ कर खड़े होकर कुछ सांसदों से बातें कर रहे थे.
इस बाबत खड़गे का ध्यान अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने ‘नमस्ते’ करते हुए आकृष्ट कराया.
सुबह सदन की कार्यवाही शुरू हुई उस समय अगली पंक्ति में खड़गे पीछे मुड़कर दूसरी पंक्ति में कांग्रेस के कुछ सदस्यों से बात कर रहे थे. इस समय विभिन्न दलों के सदस्य अध्यक्ष का अभिवादन कर रहे थे.
अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पूरे सदन का अभिवादन करने के बाद दूसरी बार खड़गे को नमस्ते कहा.
इस स्थिति से असहज खड़गे ने तत्काल अध्यक्ष को नमस्ते कहा और फिर अगली पंक्ति में अपनी सीट पर बैठ गए.