scorecardresearch
 

गौरी लंकेश की हत्या पर बोले खड़गे- देश में वैचारिक संघर्ष चरम पर

खड़गे केंद्र सरकार पर निशाना साधना नहीं चूके और कहा कि सरकार की विचारधारा की वजह से अपराधियों का हौसला बढ़ा है.

Advertisement
X
मल्लिकार्जुन खड़गे फाइल फोटो
मल्लिकार्जुन खड़गे फाइल फोटो

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि देश में वैचारिक संघर्ष जैसी स्थिति है. उन्होंने कर्नाटक की वरिष्ठ एवं निर्भीक पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के पीछे इसी माहौल का जिम्मेदार ठहराया है.

खड़गे ने हालांकि गौरी लंकेश की हत्या के पीछे कांग्रेस या बीजेपी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है.

खड़गे ने कहा, "मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि इसके पीछे बीजेपी या आरएसएस है. लेकिन निश्चित तौर पर वैचारिक संघर्ष का माहौल है. संभव है इसी वजह से उनकी हत्या हुई हो."

हालांकि खड़गे केंद्र सरकार पर निशाना साधना नहीं चूके और कहा कि सरकार की विचारधारा की वजह से अपराधियों का हौसला बढ़ा है.

उन्होंने कहा, "दोषियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए. पुलिस को जांच में तेजी लानी चाहिए. कानून व्यवस्था कायम करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे. दोषियों को सबक सिखाना चाहिए."

Advertisement

आपको बता दें कि हिंदुत्ववादी राजनीति की धुर विरोधी माने जाने वाली गौरी लंकेश की बीते मंगलवार की रात अंधाधुंध गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. गौरी लंकेश कन्नड़ भाषा में एक टेब्लॉयड निकालती थीं. वारदात बेंगलूरू के राज राजेश्वरी नगर स्थित गौरी लंकेश के निवास के बाहर हुई, जहां अज्ञात लोगों ने 7 राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें लंकेश की मौके पर ही मौत हो गई.

अगले दिन बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

गौरी लंकेश की हत्या की जांच के लिए आईजीपी इंटेलिजेंस बीके सिंह के नेतृत्व में 19 अधिकारियों की एसआईटी गठित की गई है.

 

 

Advertisement
Advertisement