scorecardresearch
 

माल्‍या की बेटी मोदी के कार्यालय से फाइल लेकर निकली

आयकर अधिकारियों के गुरुवार को जांच के लिये पहुंचने से पहले आईपीएल आयुक्त ललित मोदी के कार्यालय से निकलने वाली महिला की पहचान लैला महमूद के रूप में की गयी है जो रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के मालिक विजय माल्या की सौतेली पुत्री है.

Advertisement
X

आईपीएल पर चल रहे विवाद में एक नया मोड़ आ गया है. विजय मल्या कि बेटी लैला महमूद से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पूछताछ की है.  लैला, ललित मोदी की कंपनी  में काम करती हैं.

सूत्रों की माने तो आयकर विभाग को जब बीसीसीआई दफ्तर में कुछ कागज़ात नहीं मिले तो उनलोगों ने ललित मोदी से इस बारे में पूछा. फिर ललित मोदी ने लैला महमूद को फोर सीज़न होटल भेज कर दस्तावेज़ मंगवाया और आयकर विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया.

इससे पहले खबरें आई थी कि फोर सीज़न होटल में मोदी के दफ्तर पर छापा पड़ने से ठीक पहले एक महिला कुछ दस्तावेज़ और लैपटॉप लेकर निकल गईं थीं. उस महिला की तस्वीरें होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं थीं. इस खबर के बाद सवाल उठने लगे थे कि आखिर कौन है वो महिला. क्या उसने कुछ अहम दस्तावेज़ गायब किए हैं.

आय़कर विभाग के सूत्रों से अब जो खबर मिली है उससे साफ हो गया है कि जो महिला सीसीटीवी कैमरे में दस्तावेज़ ले जाती दिखी थी वो लैला महमूद ही थी.

Advertisement

माल्या ने भी बयान में कहा, ‘‘ मेरी सौतली पुत्री लैला महमूद ललित मोदी के यहां काम करती है. मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता. मैंने ललित मोदी से बात की और उन्होंने पुष्टि की कि उसने आयकर विभाग को बयान दिया है.’’

Advertisement
Advertisement