पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने राज्य सरकार की अनदेखी कर जिलाधिकारियों को आदेश देने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की.
बनर्जी ने कहा, 'उन लोगों द्वारा गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी और असंसदीय
भाषा का प्रयोग किया जा रहा है. हम इस तरह की संस्कृति का समर्थन नहीं करते
हैं. इस सरकार के तहत दशा मुझे आपातकाल की याद दिलाती है. क्या केंद्र यह
संदेश दे रहा है कि क्या सिर्फ बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र
जाएगा. किसी अन्य पार्टी का सदस्य प्रधानमंत्री के साथ नहीं जाएगा.
उन्होंने कहा, 'इससे पहले, प्रधानमंत्री अपने साथ संयुक्त राष्ट्र में
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल लेकर जाते थे. इस साल इसे रद्द कर दिया गया. यह
लोकतंत्र की हत्या है.'
बनर्जी ने कहा, 'समूचे भारत में कई परियोजनाओं के लिए काम रुक गया है क्योंकि केंद्र उनके लिए नाम नहीं ढूंढ़ पा रहा है.' उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल में तीन महीने से जवाहरलाल नेहरू नवीकरणीय मिशन का काम रुका हुआ है.'
केंद्रीय कल्याणकारी योजनाओं से गांधी परिवार के सदस्यों के नाम हटाने का कांग्रेस द्वारा विरोध किए जाने के कुछ दिन बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, 'एक सरकार जाती है और दूसरी सरकार आती है. लेकिन सरकारी योजनाओं के नाम में क्यों परिवर्तन होना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'हम सुशासन चाहते हैं. अगर कोई कठिनाई है तो हम किसी रचनात्मक कार्य में मदद कर सकते हैं.'
बनर्जी ने कहा, 'केंद्र ने अब तक 100 दिन के काम के लिए धन जारी नहीं किया है. हम इसके खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखेंगे.' उन्होंने कहा कि 100 दिन के काम के तहत नौकरी सृजन के लिए खर्च के मामले में बंगाल नंबर 1 है.
(पीटीआई से इनपुट)