scorecardresearch
 

ममता बनर्जी की हुंकार, ‘जो हमसे टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा’

दरअसल, बंगाल में इस बार भाजपा ने अपने जनाधार को काफी बढ़ाया है. बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों में से टीएमसी 22 तो भाजपा 18 सीटों पर जीत पाई.

Advertisement
X
Mamata Benarjee
Mamata Benarjee

Advertisement

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी बंगाल की राजनीतिक लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. भारतीय जनता पार्टी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला कर रही है, तो वहीं ममता की ओर से भी पलटवार हो रहा है. बुधवार को ममता बनर्जी ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला और कहा कि जो हमसे टकराएगा, वो चूर-चूर हो जाएगा.

ममता बनर्जी ने कहा, ‘लोग आपके बारे में जो भी बात करते हैं उनके करने दीजिए, वो जो भी कहना चाहे वह कह सकते हैं, लेकिन हम लोगों के दिल की बात ही कहेंगे’. बंगाल की सीएम ने कहा कि जो भी हमसे टकराएगा, वो चूर-चूर हो जाएगा.

ममता बनर्जी ने कहा कि त्याग का नाम है हिंदू, इमान का नाम है मुसलमान, प्यार का नाम है ईसाई, सिखों का नाम है बलिदान. ये है हमारा प्यारा हिंदुस्तान, इसकी रक्षा हम लोग ही करेंगे. उन्होंने कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि ‘मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है.’

Advertisement

ममता ने ये भी कहा कि वो लोग (BJP) ईवीएम पर कब्जा कर सत्ता में आए हैं, लेकिन एक दिन ऐसे ही चले जाएंगे. बता दें कि इससे पहले भी ममता बनर्जी ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि ईवीएम का फैसला जनादेश नहीं होता है.

दरअसल, बंगाल में इस बार भाजपा ने अपने जनाधार को काफी बढ़ाया है. बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों में से टीएमसी 22 तो भाजपा 18 सीटों पर जीत पाई. ऐसे में ममता को अपने किले के दरकने का डर है. यही वजह है कि दोनों पार्टियों में आर-पार की लड़ाई जारी है.

जुबानी जंग के बीच भारतीय जनता पार्टी ममता बनर्जी को जय श्री राम लिखे 10 लाख से अधिक पोस्ट कार्ड भेजने की तैयारी कर रही है. तो वहीं बीजेपी के बाबुल सुप्रियो कह रहे हैं कि लोग उन्हें ममता बनर्जी ज़िंदाबाद के नारे मैसेज कर रहे हैं. इसी लड़ाई के बीच बंगाल में ममता ने फिर आंदोलन का ऐलान किया है.

गौरतलब है कि चुनाव के दौरान ममता और पीएम मोदी-अमित शाह में जुबानी जंग चली थी. यही कारण रहा कि ममता बनर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी आई थीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement