scorecardresearch
 

नागरिकता एक्ट पर ममता की लोगों से अपील- कानून हाथ में न लें

नागरिकता एक्ट को लेकर देश के कई हिस्सों में उग्र विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को हिंसा से दूर रहने की बात कही है.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो-ANI)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो-ANI)

Advertisement

  • नागरिकता एक्ट पर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन
  • सीएम ममता बनर्जी की अपील, हिंसा से रहें दूर रहें लोग

नागरिकता एक्ट को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को हिंसा से दूर रहने की बात कही है. सीएम ममता ने कहा, 'मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि किसी भी तरह की हिंसा न करें और न ही किसी तरह की हिंसा में शामिल हों. हम नागरिकता कानून और एनआरसी (NRC) को बंगाल में लागू नहीं होने देंगे. कृपया सड़कों को अवरुद्ध न करें और कानून को हाथ में न लें.'

नागरिकता अधिनियम के खिलाफ पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों में सबसे ज्यादा हिंसा भड़की है. शनिवार को पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में नागरिकता बिल पर हिंसक झड़पों के मामले सामने आए हैं. पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों ने बसों को जला दिया, रेलवे संपत्ति को क्षति पहुंचाई और सड़क व रेल मार्ग बाधित कर दिया, जिससे रेल और यातायात सेवा प्रभावित हुआ है.

Advertisement

मुर्शिदाबाद जिले में, पूर्वी रेलवे के तहत आने वाले बेलडांगा स्टेशन पर रखी रेलवे की संपत्ति को प्रदर्शनकारियों ने फूंक दी. इसके अलावा एक फायर ब्रिगेड के इंजन को क्षतिग्रस्त कर जला दिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस वहां पहुंची, प्रदर्शनकारियों ने उनपर पथराव किया.

रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़

शुक्रवार को, यहीं पर नागरिकता संशोधन अधिनियम और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध में पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन को क्षतिग्रस्त कर दिया था और स्टेशन मास्टर के केबिन में आग लगा दी थी. इसके अलावा टिकट काउंटर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

इसी जिले के सुती में, शनिवार सुबह तीन सरकारी बसों में तोड़-फोड़ की गई और इनमें से एक बस को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया. इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने यात्रियों को जबरन बस से उतार दिया.

सीएए और एनआरसी के विरुद्ध नारे लगाने वाले प्रदर्शनकारियों के एक बड़े समूह ने बसुदेवपुर हॉल्ट स्टेशन में तोड़-फोड़ की. प्रदर्शनकारियों ने मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का, जंगीपुर और पोरडांगा और हावड़ा जिले के बाउरिया और नालपुर में रेलवे ट्रैक पर बैठ कर रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा. लालगोला और पालाशी स्टेशनों के बीच रेल सेवा प्रभावित हुई है.

Advertisement

हावड़ा में बसों में आगजनी

हावड़ा जिले के कोना एक्सप्रेसवे में छह बसों को जला दिया गया. दक्षिणपूर्वी रेलवे के अधीन संकरैल स्टेशन को आग के हवाले कर दिया गया. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रेक को जाम कर दिया और चंपाताला क्रांसिग के पास टायरों में आग लगाकर सड़क मार्ग रोक दिया.

इन सब व्यवधानों की वजह से दक्षिण पूर्वी रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन ठप्प हो गया है. लंबी दूरी की अधिकतर ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या कई स्टेशनों पर खड़ी है. कंकरा-मिर्जानगर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक प्रभावित होने की वजह से पूर्वी रेलवे के तहत आने वाले सियालदह हसनाबाद की उपनगरीय ट्रेन सेवा भी बाधित हो गई है.

(IANS इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement