scorecardresearch
 

ममता ने केंद्र को अपने खिलाफ कार्रवाई की चुनौती दी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यूपीए सरकार के खिलाफ जहर उगला है. उन्होंने केंद्र सरकार को चोर-डकैतों की सरकार करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मेरी सरकार के खिलाफ केंद्र ने सारी एजेंसियां लगा रखी है.

Advertisement
X
mamata-banerjee
mamata-banerjee

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यूपीए सरकार के खिलाफ जहर उगला है. उन्होंने केंद्र सरकार को चोर-डकैतों की सरकार करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मेरी सरकार के खिलाफ केंद्र ने सारी एजेंसियां लगा रखी है.

Advertisement

ममता बनर्जी ने शुक्रवार को यूपीए सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि केंद्र उनकी सरकार और पार्टी को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है और माकपा के साथ मिलकर साजिश रच रही है.

ममता ने पार्टी की एक रैली में कहा, ‘सभी केंद्रीय एजेंसियों को तृणमूल कांग्रेस और सरकार को परेशान करने के लिए लगा दिया गया है. कोलगेट घोटाले के हीरो हमारे खिलाफ साजिश रच रहे हैं.’ उन्होंने दावा किया कि जब तृणमूल कांग्रेस यूपीए का अंग थी तब तृणमूल सांसदों की फाइलें मंगाकर पार्टी पर आयकर छापा मारने का कदम उठाया गया.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यदि आप उनके साथ हैं तो बुरे हैं और यदि उनके साथ नहीं हैं तो भी बुरे हैं.’ तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा, ‘आपने कहा कि हमने (केंद्र ने) मायावती को छेड़ा, हमने मुलायम को छेड़ा, हमने जयललिता को छेड़ा, लेकिन हम ममता को नहीं छेड़ पाए. उनका नाम भी (भ्रष्टाचार में) घसीटिए.’

Advertisement

ममता ने चुनौती देते हुए कहा, ‘केंद्र मेरे बाल छूकर देखे. मैं सिर नहीं झुकाऊंगी. मैं राजा और रानी से कह रही हूं कि वे आग से न खेलें.’ उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में बदलाव लायेंगे.

Advertisement
Advertisement