अगले चुनावों के मद्देनजर देश में सियासी सरगर्मी हर रोज बढ़ती ही जा रही है. बीजेपी और जेडीयू के बीच रिश्ते में लगातार बढ़ती खटास के बाद अब टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने जेडीयू महासचिव से मुलाकात की है. दोनों की मुलाकात को तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद के रूप में देखा जा रहा है.
ममता बनर्जी ने जेडीयू महासचिव केसी त्यागी से मुलाकात को सकारात्मक बताया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे नवीन पटनायक के भी संपर्क में हैं.
गौरतलब है कि बीजेपी में नरेंद्र मोदी को अगले चुनावों के लिए 'अहम जिम्मेदारी' मिलने के बाद एनडीए टूट के कगार पर पहुंच चुका है. बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू उसे लगातार आंखें दिखा रही है. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि जेडीयू किसी भी वक्त एनडीए से अलग होने का ऐलान कर सकती है.
बहरहाल, तीसरा मोर्चा हकीकत में आकार ले पाता है या नहीं, यह तो बाद पता चलेगा, पर तीसरे मोर्चे की हवा 'सियासी बवंडर' की शक्ल लेती जरूर नजर आ रही है.