scorecardresearch
 

मेट्रो उद्घाटन पर नहीं बुलाने से ममता नाराज, कहा- प्रोजेक्ट के लिए आ गए थे आंसू

सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ईस्ट वेस्ट मेट्रो शुरू करने के लिए अधिकारियों को मनाने में मेरी आंखों में आंसू तक आ गए थे. हालांकि मुझे इस बारे में सूचित करने की जरूरत नहीं लगी. यह काफी निराशाजनक है.

Advertisement
X
ममता ने कहा, मुझे बुलाने की जरूरत नहीं समझी गई (फाइल फोटो)
ममता ने कहा, मुझे बुलाने की जरूरत नहीं समझी गई (फाइल फोटो)

Advertisement

  • मेट्रो रेलवे के उद्घाटन पर नहीं बुलाए जाने से निराश हुईं सीएम ममता
  • रेल मंत्री ने ईस्ट वेस्ट मेट्रो को आधिकारिक तौर पर किया था उद्घाटन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में मेट्रो रेलवे के उद्घाटन पर न्योता नहीं दिए जाने पर नाखुशी जताई. ईस्ट वेस्ट मेट्रो का गुरुवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने झंडी दिखाकर आधिकारिक तौर पर उद्घाटन किया था. शुक्रवार से इस छह किलोमीटर के ट्रैक पर कॉमर्शियल ऑपरेशंस शुरू हो गए.

मेट्रो उद्घाटन पर न बुलाने से मैं दुखी

ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा, 'मैंने कोलकाता में मेट्रो की शुरुआत के लिए बहुत कड़ी मेहनत की, प्रयास किए. ईस्ट वेस्ट मेट्रो को हकीकत बनाने के लिए अधिकारियों को तैयार करने में मेरी आंखों में आंसू आ गए. एक छोटे रूट पर ऑपरेशन शुरू हो गया है. ये बहुत ही पीड़ादायक और निराशाजनक है कि उन्होंने मुझे इस बारे में जानकारी देना भी आवश्यक नहीं समझा. मैं दुखी महसूस कर रही हूं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें- 16 फरवरी को वाराणसी में PM मोदी, महाकाल एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

यूपी नहीं है बंगाल

नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने दूसरे राज्यों से इसे लागू नहीं करने की अपील की है. ममता बनर्जी ने कहा, 'बंगाल उत्तर प्रदेश नहीं है. केंद्र ने बंगाल को वंचित रखने के लिए सबकुछ किया. NRC, NPR को बंगाल में लागू नहीं होने दिया जाएगा. कई राज्यों ने NPR शुरू किया है. मैं सभी को चिट्ठी लिख कर ऐसा नहीं करने के लिए कहूंगी.'

बंगाल से ज्यादा प्रदर्शन कहीं नहीं होते

ममता बनर्जी ने कहा, 'चुनाव जीतने के लिए बहुत काम करना पड़ता है. साल दर साल लेफ्ट चुनाव जीतता रहा लेकिन उसने कुछ नहीं किया. लेफ्ट 1980 से चिटफंड चलाता रहा. कोई भी अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ. सरस्वती पूजा वाले दिन आप क्यों बंद बुलाते हैं. आप एक साल में दो बंद बुलाए बिना नहीं रह सकते. सीपीएम कांग्रेस का दायां हाथ है. कांग्रेस यहां इसलिए हार रही है क्योंकि बंगाल में क्षेत्रीय पार्टी मजबूत है. जितने प्रदर्शन बंगाल में होते हैं उतने और कहीं नहीं होते. क्या ये संभव होता अगर हम यहां लोकतंत्र को रोक देते.' 

ये भी पढ़ें- CAA: अनुराग कश्यप बोले- पहले लगा था मर गए, जामिया आकर लगा हम जिंदा हैं

Advertisement

लेफ्ट पर साधा निशाना

लेफ्ट पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'आप जादवपुर पर ध्यान दो, यहां भवानीपुर में दखल ना दें. हर कोई अपने तरीके से राजनीति कर रहा है. मैंने लेफ्ट से नहीं कहा था कि मेरी पार्टी के नतीजे के बारे में सोचें, जादवपुर में क्या हुआ? पहले अपने बारे में सोचें.'

Advertisement
Advertisement