scorecardresearch
 

मक्का की तस्वीर छापने पर ममता बनर्जी से मुस्ल‍िम नाराज

पश्च‍िम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. इस बार मामला मुस्ल‍िमों के पवित्र त्योहार रमजान और मक्का का है. दरअसल तृणमूल कांग्रेस ने रमजान के पवित्र महीने में सहरी और इफ्तार का एक टाइम टेबल छपवाया है, जिसमें ममता बनर्जी की तस्वीर भी छापी गई है. इस टाइम टेबल और उस पर छपी ममता की तस्वीर को लेकर मुस्ल‍िम समुदाय में काफी रोष है.

Advertisement
X
ममता बनर्जी की फाइल फोटो
ममता बनर्जी की फाइल फोटो

पश्च‍िम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. इस बार मामला मुस्ल‍िमों के पवित्र त्योहार रमजान और मक्का का है. दरअसल तृणमूल कांग्रेस ने रमजान के पवित्र महीने में सहरी और इफ्तार का एक टाइम टेबल छपवाया है, जिसमें ममता बनर्जी की तस्वीर भी छापी गई है. इस टाइम टेबल और उस पर छपी ममता की तस्वीर को लेकर मुस्ल‍िम समुदाय में काफी रोष है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस टाइम टेबल में जहां एक तरफ ममता बनर्जी मुस्ल‍िम भाईयों को इस पवित्र त्योहार की बधाई दे रही हैं, वहीं उनके पीछे मक्का की तस्वीर लगाई गई है. मुस्ल‍िमों का कहना है कि मक्का जैसी पवित्र जगह की तस्वीर पीछे छपवाकर सीधे-सीधे मुसलमानों का अपमान किया गया है. उनका कहना है कि ममता ने अपनी नमाज पढ़ते हुए तस्वीर छपवाकर ठीक नहीं किया है और ये मुस्ल‍िम धर्म के खि‍लाफ है. मुस्ल‍िम धर्म में किसी भी तस्वीर या मूर्ति का पूजन मना है.

दरअसल बर्दवान में तृणमूल कांग्रेस ने सहरी और इफ्तार की एक समय-सूची छपवाई है, जिसमें ममता की नमाज पढ़ते हुए तस्वीर फ्रंट पेज पर छपी है और सबसे बड़ी बात ये कि बैक पेज पर मक्का की तस्वीर छापी गई है. गौरतलब है कि मक्का मुसलमान का सबसे बड़ा धर्मस्थान है. बर्दवान के मुसलमानों का कहना है कि ये मक्का की तौहीन है. और तो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इफ्तार पार्टी आयोजन पर भी बर्दवान के मुस्लि‍मों को ऐतराज हे. उनका कहना है कि ममता ढोंगी हैं, ड्रामा कर रही हैं और उन्हें इस तरह की राजनीति बंद करनी चाहिए.

Advertisement

मुस्ल‍िम धर्म गुरुओं का कहना है कि लीफलेट छपवाना ममता का एक पब्ल‍िसिटी स्टंट है. उनका कहना है कि मक्का हमारा धार्मिक स्थान है और उसे लीफलेट पर पीछे छापना उसका अपमान है, उसे पहले पेज पर छापना चाहिए था. वे कहते हैं, ममता बनर्जी अक्सर कहती हैं कि वो मुस्ल‍िम धर्म को मानती हैं, लेकिन वो दिल से नहीं मानतीं.

Advertisement
Advertisement