scorecardresearch
 

बांग्लादेश दौरे पर मोदी संग जाएंगी ममता!

पीएम नरेन्द्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा में उनके साथ वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी जाएंगी. पीएम की यह दो दिवसीय यात्रा छह जून से शुरू होने जा रही है. ममता की यह दूसरी ढाका यात्रा होगी.

Advertisement
X
वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फाइल)
वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फाइल)

पीएम नरेन्द्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा में उनके साथ वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी जाएंगी. पीएम की यह दो दिवसीय यात्रा छह जून से शुरू होने जा रही है. ममता की यह दूसरी ढाका यात्रा होगी. इससे पहले वह फरवरी में राज्य सरकार के अधिकारियों एवं सांस्कृतिक कर्मियों के साथ तीन दिन की यात्रा पर गई थीं.
 
वेस्ट बंगाल के शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया कि सीएम अगले महीने पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ बांग्लादेश जाएंगी. उम्मीद है कि इस यात्रा से दोनों बंगाल (वेस्ट बंगाल और बांग्लादेश) और दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे.

उन्होंने कहा कि दोनों बंगाल के बीच कोई अंतर नहीं है. हम समान भाषा बोलते हैं. दोनों देशों का राष्ट्रगान गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा रचा गया. हम आशा करते हैं कि यह दौरा दोनों देशों और बंगाल के हित में होगा. दोनों देशों के लोग अच्छे संबंध चाहते हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या ममता ने तीस्ता जल बंटवारा समझौते पर अपनी सहमति जताई है, चटर्जी ने कहा, 'मैं इस बारे में अवगत नहीं हूं और इस मामले में मैं टिप्पणी नहीं कर सकता.' इससे पहले ममता ने सीमा भूमि समझौते पर सहमति जताई थी, जो विवादों में घिरा हुआ था.

Advertisement
Advertisement