पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर सीपीआई के वरिष्ठ नेता एबी बर्धन को श्रद्धांजलि दे दी और बाद में उस ट्वीट को हटा लिया.
बर्धन की हालत नाजुक बनी हुई है और वो जीबी पंत अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. सोमवार को ब्रेन स्ट्रोक होने के कारण बर्धन अचानक बेहोश हो गए. बर्धन की उम्र 92 साल है. उन्होंने मजदूर संघ आंदोलन और महाराष्ट्र की वामपंथी राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
ममता ने ट्वीट कर बर्धन को श्रद्धांजलि दी और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. ममता ने ट्वीट में लिखा कि उन्होंने कई साल राजनीति और ट्रेड यूनियन में काम किया. हालांकि बाद में उनके ट्विटर हैंडल से इस ट्वीट को हटा लिया गया.