पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धीमी गति से कामकाज करने को लेकर अपने कई मंत्रियों की खिंचाई की. ममता ने मंत्रियों तथा विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ बैठक की.
सूत्रों का कहना है कि ममता ने बैठक में लोक निर्माण मंत्री सुदर्शन घोषदास्तिधर तथा कुछ दूसरे वरिष्ठ मंत्रियों की खिंचाई की क्योंकि वह उनके काम से खुश नहीं हैं.
सूत्रों के अनुसार ममता ने एक वरिष्ठ मंत्री से कहा, ‘अगर आप काम नहीं कर सकते तो मंत्री पद छोड़ दीजिए.’ हाल ही में उद्योगपति मुकेश अंबानी को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए उनसे मुलाकात करने वाली ममता ने उद्योग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की.