scorecardresearch
 

ममता बनर्जी ने दिलीप घोष के 'बम के बदले बम' पर किया पलटवार

ममता बनर्जी ने टीएमसी की विस्तृत कोर कमेटी की बैठक में ये प्रतिक्रिया दिलीप घोष के उस भाषण पर दी जो उन्होंने जलपाईगुड़ी में दिया था. घोष ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले बढ़ने का हवाला देते हुए टीएमसी नेताओं के एनकाउंटर की धमकी दी थी.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी पर उग्रवादी संगठन की तरह काम करने का आरोप लगाया. ममता बनर्जी ने कहा, 'कुछ राजनीतिक दलों  के नेता उग्रवादियों की जुबान बोल रहे हैं, कुछ एनकाउंटर करने की बात कर रहे हैं, कुछ कह रहे हैं लोगों को शूट कर देंगे, बम बनाएंगे, हत्याएं करेंगे.'

ममता बनर्जी ने टीएमसी की विस्तृत कोर कमेटी की बैठक में ये प्रतिक्रिया दिलीप घोष के उस भाषण पर दी जो उन्होंने जलपाईगुड़ी में दिया था. घोष ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले बढ़ने का हवाला देते हुए टीएमसी नेताओं के एनकाउंटर की धमकी दी थी.

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर किसी उग्रवादी संगठन की तरह काम करने का आरोप लगाया. ममता के मुताबिक बीजेपी जब से केंद्र में आई है, बाहुबल दिखाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
ममता ने कहा, 'मैं उन्हें न्योता देती हूं कि वे यहां आकर राजनीतिक वास्तविकता को देखें. क्या उन्होंने नहीं देखा कि पंचायत चुनावों में क्या हुआ?  क्योंकि आप दिल्ली में शासन कर रहे हैं, आप बंदूक और बम की भाषा में बोल सकते हैं. लेकिन तब क्या होगा जब आप सत्ता में नहीं होंगे. लोग भविष्य में जल्दी ही आपको  ठिकाने लगा देंगे.'

बता दें कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ जलपाईगुड़ी में मंगलवार को भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है. घोष ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा था कि अगर उन पर टीएमसी की ओर से हमला किया जाता है तो वो भी उतनी ही ताकत के साथ पलटवार करें. 

घोष ने कहा, 'हमारे सब्र की भी कोई सीमा है...हमने कोई बॉन्ड लिखकर नहीं दिया है कि जो हम पर हमला करेगा हम उसे मुफ्त रसगुल्ले खिलाएंगे...उन्हें बम के बदले बम से जवाब दिया जाएगा, गोली के बदले गोली और हर लाठी के बदले लाठी...'

घोष ने जिले में ‘कानून उल्लंघन कार्यक्रम’ की अगुआई  करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, 'टीएमसी के दादा जो यहां गुंडागर्दी कर रहे हैं, मैं उनसे कहता हूं, वो दिन ज्यादा दूर नहीं है जब तुम या तो जेल जाओगे या सीधे एनकाउंटर में मारे जाओगे.'

Advertisement

पुलिस ने घोष के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143/186/188/506 के तहत केस दर्ज किया है.

ममता का ये बयान तब आया है जब एक और बंगाल बीजेपी के नेता सयातन बसु ने दिलीप घोष की टिप्पणी दोहराई. बीरभूम में पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए बसु ने कहा, "मेरे प्रदेश अध्यक्ष ने मुठभेड़ों की बात की है. मैं फिर बोलता हूं कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो अपराधियों को 72 घंटा देगी. वे यहा तो आत्मसमर्पण करेंगे नहीं तो एनकाउंटर के लिए तैयार रहें. जैसा योगी राज में उत्तर प्रदेश में हो रहा है. जहां अपराधी पुलिस से जिंदगी के लिए भीख मांग रहे हैं.

Advertisement
Advertisement