पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रवीन्द्रनाथ टैगोर की 72वीं पुण्यतिथि पर आयोजित एक समारोह में गाना गाकर सबका मन मोह लिया.
टैगोर के पैतृक आवास जोरासांको में रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय में गुरुवार को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने जब माइक्रोफोन पकड़ा और ‘झारो झारो बरिशे बरीधारा’ गाना शुरू किया, तो श्रोताओं ने बड़े गौर से उन्हें सुना.
ममता बनर्जी ने अपने भाषण में कहा, ‘रवीन्द्रनाथ टैगोर लोगों की स्मृतियों में बने रहेंगे और उनके कार्य हमें सदियों तक प्रेरित करते रहेंगे.’