पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर ममता बनर्जी शुक्रवार को दूसरी बार शपथ ग्रहण की. दोपहर करीब पौने एक बजे ममता बनर्जी ने ईश्वर और अल्लाह के नाम पर सीएम पद की शपथ ली. उनके अलावा 41 विधायक भी मंत्री पद की शपथ ली.
ममता ने गुरुवार को राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात करके शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों की लिस्ट सौंपी थी. नए मंत्रिमंडल में पूर्व भारतीय क्रिक्रेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला, सोवनदेब चटर्जी जैसे कुल 17 नए चेहरे भी शामिल हैं.
Kolkata: TMC MLAs take oath as ministers in West Bengal Govt pic.twitter.com/FZwvLtiQTt
— ANI (@ANI_news) May 27, 2016
तस्वीरों में देखें, ममता बनर्जी का राजनीतिक सफर
मालदा से नहीं कोई मंत्री
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, 'मैंने माननीय राज्यपाल को मंत्रियों की लिस्ट सौंपी है. कुल 42 लोग शपथ लेंगे. मालदा को छोड़कर सभी जिलों, जाति, धर्म को प्रतिनिधित्व दिया गया है. मालदा में हमारा कोई प्रतिनिधित्व नहीं है. इन 42 लोगों में कुछ नए चेहरे हैं.'
ये नेता हुए शामिल
Union Minister Babul Supriyo, Delhi CM Arvind Kejriwal and UP CM Akhilesh Yadav at Mamata Banerjee's oath ceremony pic.twitter.com/0Efvi6qrDQ
— ANI (@ANI_news) May 27, 2016
लालू बोले- सब मोदी सरकार के खिलाफ
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बंगाल के लोगों के लिए ये बड़ा दिन है. सभी मुख्यमंत्री मौजूदा केंद्र सरकार के खिलाफ हैं, इसीलिए सब एकजुट हुए हैं.
Lalu Prasad Yadav and Farooq Abdullah at Mamata Banerjee's oath taking ceremony in Kolkata pic.twitter.com/GpNSyfv8m9
— ANI (@ANI_news) May 27, 2016
राज्य बीजेपी के नेता नहीं हुए शामिल
पश्चिम बंगाल में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने पहले ही ऐलान किया था कि राज्य बीजेपी ममता के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होगी. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में बीजेपी पुलिस के खिलाफ आंदोलन करेगी. सीपीएम गठबंधन ने भी शपथ ग्रहण बायकॉट करने का फैसला लिया.