scorecardresearch
 

'तंतुज' के लिए राजनीति के साथ अब साड़ी भी डिजाइन करेंगी ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राजनीति करते हम सब देख चुके हैं, लेकिन अब दीदी 6 गज लंबी साड़ी डिजाइन करती नजर आएंगी. बंगाल में दम तोड़ते हैंडलूम ब्रांड तंतुज में नई जान डालने के लिए दीदी अब इन साड़ियों के डिजाइन तैयार करेंगी.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राजनीति करते हम सब देख चुके हैं, लेकिन अब 'दीदी' 6 गज लंबी साड़ी डिजाइन करती नजर आएंगी. दरअसल बंगाल में दम तोड़ते हैंडलूम ब्रांड 'तंतुज' में नई जान डालने का बीड़ा दीदी ने उठाया है और इसके लिए वो इन साड़ियों के डिजाइन तैयार करेंगी.

Advertisement

पिछले दिनों उत्तर बंगाल की अपनी यात्रा के दौरान ममता बनर्जी ने दवाओं में इस्तेमाल की जाने वाली जड़ी बूटियों में रुचि दिखाई थी और हैरानी के साथ यह जानने की कोशिश की थी कि क्या हर्बल रंगों का इस्तेमाल साड़ियों की डिजाइन करने में किया जा सकता है. लघु उद्योग और कपड़ा राज्य मंत्री स्वप्न देबनाथ ने यह जानकारी दी.

देबनाथ ने बताया कि मुख्यमंत्री किसी जमाने में बंगाल का लोकप्रिय ब्रांड रहे तंतुज में नई जान डालना चाहती हैं और इसीलिए वह खुद साड़ियां डिजाइन करने की इच्छा रखती हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बुनकरों के साथ बातचीत के जरिए भी साड़ियों के डिजाइन में रुचि ले रही हैं.

देबनाथ ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री की इस पहल से तंतुजा के उत्पादों की देश और विदेश में मार्केटिंग करने में मदद मिलेगी.

Advertisement
Advertisement