पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राजनीति करते हम सब देख चुके हैं, लेकिन अब 'दीदी' 6 गज लंबी साड़ी डिजाइन करती नजर आएंगी. दरअसल बंगाल में दम तोड़ते हैंडलूम ब्रांड 'तंतुज' में नई जान डालने का बीड़ा दीदी ने उठाया है और इसके लिए वो इन साड़ियों के डिजाइन तैयार करेंगी.
पिछले दिनों उत्तर बंगाल की अपनी यात्रा के दौरान ममता बनर्जी ने दवाओं में इस्तेमाल की जाने वाली जड़ी बूटियों में रुचि दिखाई थी और हैरानी के साथ यह जानने की कोशिश की थी कि क्या हर्बल रंगों का इस्तेमाल साड़ियों की डिजाइन करने में किया जा सकता है. लघु उद्योग और कपड़ा राज्य मंत्री स्वप्न देबनाथ ने यह जानकारी दी.
देबनाथ ने बताया कि मुख्यमंत्री किसी जमाने में बंगाल का लोकप्रिय ब्रांड रहे तंतुज में नई जान डालना चाहती हैं और इसीलिए वह खुद साड़ियां डिजाइन करने की इच्छा रखती हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बुनकरों के साथ बातचीत के जरिए भी साड़ियों के डिजाइन में रुचि ले रही हैं.
देबनाथ ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री की इस पहल से तंतुजा के उत्पादों की देश और विदेश में मार्केटिंग करने में मदद मिलेगी.