किसान आंदोलन की आंच महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से होते हुए अब धीरे-धीरे पूरे देश में फैल रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अब किसानों के हित को लेकर केन्द्र में बैठी मोदी सरकार को निशाने पर लिया है.
ममता बनर्जी ने बुधवार शाम को हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में किसानों के समर्थन में श्रृंखलाबद्ध तीन ट्वीट किए. ममता ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है, 'भारत सरकार को पूरे देश में किसानों का कर्जा माफ करना पड़ेगा. किसान जब आंदोलन कर रहे हैं तब सरकार खामोश नहीं रह सकती.'
किसानो के इस संकट का कारण हैं नोटबंदी। सत्ताधारी दल अपने वादों को निभाएँ और राज्यों पर अपने ज़िम्मेदारियों को ना थोपें २/२
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 14, 2017
An assurance was given by the ruling party and now they must fulfill their commitment without trying to pass the buck to the States 3/3
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 14, 2017