scorecardresearch
 

ज्‍यादा सिगरेट पीने की सलाह पर ममता की आलोचना

ममता बनर्जी द्वारा चिटफंड घोटाले के प्रभावित निवेशकों को मदद करने के लिए अधिक धूम्रपान करने की सलाह देने के लिए गुरुवार को उनकी अपनी पार्टी के सदस्यों और विपक्ष ने उनकी कड़ी आलोचना की.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

ममता बनर्जी द्वारा चिटफंड घोटाले के प्रभावित निवेशकों को मदद करने के लिए अधिक धूम्रपान करने की सलाह देने के लिए गुरुवार को उनकी अपनी पार्टी के सदस्यों और विपक्ष ने उनकी कड़ी आलोचना की.

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कबीर सुमन ने कहा, 'धूम्रपान अच्छा नहीं है. उस पर कर होना चाहिए. लेकिन सुदीप्त सेन ने जो कुछ किया, क्या मैं उसके लिए दोषी हूं? मैं हर सिगरेट पीने के साथ अधिक कर क्यों दूं? मैंने लोगों से पैसे नहीं ठगे हैं.' गायक से नेता बने सांसद ने कहा कि बनर्जी सरकार द्वारा बुधवार को सिगरेट पर 10 फीसदी अतिरिक्त कर लगाये जाने के पीछे कोई ठोस राजनीतिक तर्क नहीं है.

बनर्जी ने शारदा समूह द्वारा संचालित चिट फंड में निवेश कर पैसा गंवाने वालों की मदद करने के लिए बुधवार को 500 करोड़ रुपये के राहत कोष का गठन करने की घोषणा की. सिगरेट पर 10 फीसदी अतिरिक्त कर की घोषणा करने के बाद बनर्जी ने मुस्कराते हुए कहा था, 'निवेशकों को मदद करने के लिए थोड़ा और सिगरेट पीजिए.'

Advertisement

कांग्रेस सांसद और प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने बनर्जी की सलाह को खतरनाक बताया. चौधरी ने कहा, 'पूरी दुनिया धूम्रपान के विनाशकारी प्रभाव के विरुद्ध अभियान चला रही है. ऐसे समय में मुख्यमंत्री लोगों को अधिक धूम्रपान करने की सलाह दे रही हैं. यह खतरनाक है.'

Advertisement
Advertisement