scorecardresearch
 

मदन मित्रा की गिरफ्तारी ‘राजनीतिक बदला’, हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करो: ममता

केंद्र सरकार पर करारा हमला करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शारधा घोटाले में शुक्रवार को राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी को 'राजनीतिक बदला' और बीजेपी की गंदी साजिश करार देते हुए NDA सरकार को चुनौती दी.

Advertisement
X
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

केंद्र सरकार पर करारा हमला करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शारधा घोटाले में शुक्रवार को राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी को 'राजनीतिक बदला' और बीजेपी की गंदी साजिश करार देते हुए NDA सरकार को चुनौती दी.

Advertisement

ममता ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी और अमित शाह को हिम्मत है तो उन्हें गिरफ्तार करके दिखाए. बनर्जी ने यहां राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘जो कुछ हुआ वह गैर कानूनी और असंवैधानिक है. यह लोकतांत्रिक संस्थाओं को बर्बाद करने वाला एक खतरनाक कदम है. मेरी सरकार कठोरतम शब्दों में मदन मित्रा की गिरफ्तारी की निंदा करती है.’ गुस्से से भरी ममता ने कहा, ‘यह एक साजिश है, एक बहुत गंदी साजिश, मैं प्रधानमंत्री से कहती हूं कि वह पहले मुझे जेल में डालें. मित्रा को गवाह के तौर पर बुलाया गया था और कुछ ही घंटों में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, क्या यह राजनीतिक बदला नहीं है?’

उन्होंने कहा, ‘मैं एसएसकेएम अस्पताल में मदन से मिलने जाऊंगी. नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अख्तियार में जितनी भी पुलिस है उससे मुझे गिरफ्तार करके दिखाएं.’ बीजेपी नेतृत्व और उसके अध्यक्ष अमित शाह पर पूरी ताकत से हमला बोलते हुए तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा, ‘हम उनके मुखौटे उखाड़ फेंकेंगे, हम दिल्ली में उनसे लड़ेंगे.’ अमित शाह को निशाना बनाते हुए ममता ने कहा, ‘एक ऐसा व्यक्ति जो खुद सीबीआई द्वारा गिरफ्तार और आरोपित किया गया, वह हम पर उंगली उठा रहा है.’ बनर्जी ने कहा, ‘यह साफ साफ राजनीतिक बदला है. देश के धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक और संघीय ताने बाने को बर्बाद किया जा रहा है.’

Advertisement

ममता ने मित्रा की गिरफ्तारी को अवैध, असंवैधानिक और अयोग्य करार दिया. उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार इस मामले पर कल से सड़कों पर उतरेगी. उन्होंने संसद में यह मामला उठाने की धमकी दी. ममता ने दावा किया, ‘उन्होंने बड़ी चतुराई से मदन को शुक्रवार के दिन गिरफ्तार किया क्योंकि सप्ताहांत में संसद बंद रहेगी.’ उन्होंने कहा, ‘भारत में हालात अब आपातकाल जैसे हो गए हैं, नई लड़ाई छिड़ गई है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एक कायर और तानाशाह की तरह व्यवहार कर रही है, यह खतरनाक और विनाशकारी खेल है.’ बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बंगाल के लोग मेरी पूंजी है, अगर केन्द्र किसी एक व्यक्ति को भी गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार करेगा, तो मैं विरोध करूंगी.’

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement