scorecardresearch
 

बंगालः अल्पसंख्यक बहुल स्कूलों में अलग डाइनिंग हॉल का सर्कुलर, BJP बोली- ये बांटने की राजनीति

पश्चिम बंगाल सरकार के एक और आदेश का भारतीय जनता पार्टी ने विरोध शुरू कर दिया है. दरअसल, सरकार ने सहायता प्राप्त स्कूलों में मिड-डे मिल के लिए डाइनिंग हॉल बनाने का आदेश दिया है, लेकिन ये डाइनिंग हॉल उन्हीं स्कूलों में बनेंगे जहां 70 फीसदी से अधिक अल्पसंख्यक बच्चे पढ़ते हैं.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल  फोटो-Getty Images)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो-Getty Images)

Advertisement

पश्चिम बंगाल सरकार के एक और आदेश का भारतीय जनता पार्टी ने विरोध शुरू कर दिया है. दरअसल, सरकार ने सहायता प्राप्त स्कूलों में मिड-डे मिल के लिए डाइनिंग हॉल बनाने का आदेश दिया है, लेकिन ये डाइनिंग हॉल उन्हीं स्कूलों में बनेंगे जहां 70 फीसदी से अधिक अल्पसंख्यक बच्चे पढ़ते हैं.बीजेपी ने ममता सरकार के आदेश पर सवाल उठाया. पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि एक बार फिर बंगाल को बांटने की राजनीति की जा रही है. धर्म के आधार पर लोगों को बांटा जा रहा है. ममता बनर्जी का ये कदम ठीक नहीं है.

विवाद बढ़ने के बाद ममता सरकार ने स्पष्टीकरण जारी किया. राज्य सरकार ने कहा कि यह अल्पसंख्यक मामलों के विभाग द्वारा चलाया जा रहा एक प्रोजेक्ट है. अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री गियासुद्दीन मोल्ला ने कहा कि यह अल्पसंख्यक मामलों के विभाग द्वारा चलाया जा रहा एक प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट के तहत विभाग अल्पसंख्यक बहुल संस्थानों में बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए काम कर रहा है. ताकि अल्पसंख्यक छात्रों का विकास सुनिश्चित हो सके.

Advertisement

मंत्री ने स्थिति को साफ करते हुए बताया कि चूकिं फंड अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है इसीलिए इस फंड का इस्तेमाल उन्हीं संस्थानों में किया जा सकता है जहां अल्पसंख्य समुदाय के बच्चे अधिक संख्या में पढ़ते हैं.

वहीं बीजेपी की राज्य सभा सांसद रूपा गांगुली ने सदन में पश्चिम बंगाल की हिंसा का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से बंगाल में बुरी तरह से लोगों को परेशान किया जा रहा है. पुलिस भी परेशान है. मैं पिछले 4 सत्र से ये मुद्दा उठा रही हूं जिसमे मुद्दा ये है कि अलग अलग पार्टियों के नेताओं को इलेक्ट्रिक शॉक देकर मारा जा रहा है.

For latest update  on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users . Premium charges apply !!

Advertisement
Advertisement