scorecardresearch
 

केंद्र अगर पुलिस अफसरों के पदक वापस लेगा तो मैं दूंगी ‘बंग विभूषण’: ममता बनर्जी

केंद्र की ओर से गुरुवार को इस बारे में संकेत दिए गए थे कि केंद्रीय गृह मंत्रालय इन 5 अफसरों से उनके पदक वापस ले सकता है जो उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए दिए गए थे. साथ ही इनका प्रमोशन भी रोका जा सकता है.

Advertisement
X
ममता बनर्जी (फोटो-PTI)
ममता बनर्जी (फोटो-PTI)

Advertisement

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार औक केंद्र सरकार के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. राज्य पुलिस के 5 वरिष्ठ पुलिस अफसरों के खिलाफ केंद्र के दंडात्मक कार्रवाई करने पर विचार करने के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि अगर उनके पदक वापस लिए जाते हैं तो वह उन्हें राज्य का सर्वोच्च सम्मान ‘बंग विभूषण’ देंगी.

शारदा चिट फंड घोटाले के सिलसिले में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से कोलकाता में पूछताछ करने गई सीबीआई टीम की कोशिश नाकाम रहने के बाद केंद्र और राज्य सरकार के बीच तकरार जारी है. इस बीच, मुख्यमंत्री का ऐसा बयान आया है, जिससे विवाद और बढ़ने के संकेत हैं.

बता दें कि ममता सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में रविवार को धरना पर बैठ गई थीं और उन्होंने कहा था कि इस कदम के जरिए मोदी सरकार संविधान और संघीय ढांचे की भावना का गला घोंट रही है. डीजीपी वीरेंद्र कुमार सहित 5 अधिकारी चार फरवरी को ममता के धरना स्थल पर सादे कपड़ों में मौजूद थे.

Advertisement

ममता बनर्जी ने बांग्ला ग्लोबल बिजनेस समिट से इतर कहा, ‘केंद्र अगर इन 5 वरिष्ठ अधिकारियों के पदक वापस लेता है तो मैं उन्हें राज्य का सर्वोच्च सम्मान बंग विभूषण दूंगी.’ मुख्यमंत्री इस बात पर जोर देती रही हैं कि ये अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए प्रदर्शन स्थल पर मौजूद थे, धरने पर नहीं बैठे.

पदक वापस लेगा केंद्र

केंद्र की ओर से गुरुवार को इस बारे में संकेत दिए गए थे कि केंद्रीय गृह मंत्रालय इन 5 अफसरों से उनके पदक वापस ले सकता है जो उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए दिए गए थे. साथ ही इनका प्रमोशन भी रोका जा सकता है. इन अधिकारियों में एडीजी (सुरक्षा) विनीत कुमार गोयल, एडीजी (कानून व्यवस्था) अनुज शर्मा, पुलिस आयुक्त (विधान नगर) ज्ञानवंत सिंह और कोलकाता के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर सुप्रीतम सरकार शामिल हैं.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘राजीव कुमार के खिलाफ भी इस तरह की कार्रवाई होने की संभावना है.’ माना जाता है कि गृह मंत्रालय ने कथित अनुशासन और अखिल भारतीय सेवा नियमों का उल्लंघन करने को लेकर कोलकाता पुलिस कमिश्नर के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.

आधिकारिक सूत्रों ने एजेंसी को बताया कि केंद्र सभी राज्यों को एक सलाह जारी करने पर विचार कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पुलिस अधिकारी सेवा नियमों का पालन करें और अनुशासन बरतें. इस बीच, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक कमिश्नर राजीव कुमार शुक्रवार को शिलांग रवाना हो गए, जहां शारदा घोटाले के सिलसिले में सीबीआई को उनसे पूछताछ करनी हैं.

Advertisement
Advertisement