scorecardresearch
 

बीजेपी नेता की विवादित टिप्पणी पर ममता ने ऐसे किया पलटवार...

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी नेता की ओर से उनके खिलाफ की गईं अभद्र टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए गुरुवार को भावुक हो गईं.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी नेता की ओर से उनके खिलाफ की गईं अभद्र टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए गुरुवार को भावुक हो गईं.

Advertisement

 

मालदा जिले में एक रैली में नाराज दिखाई दे रहीं ममता बनर्जी ने कहा, 'मुझे ये कहते हुए शर्म महसूस हो रही है...हाल में एक बीजेपी नेता का भाषण मैंने टीवी पर सुना जिसमें कहा जा रहा था कि ममता बनर्जी महिला हैं, पुरुष हैं या हिजड़ा हैं.

मैं शर्मसार हूं (ऐसी टिप्पणियों को लेकर). मैंने इस जमीन पर जन्म लिया है. अगर ये कोई दूसरा राज्य होता तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिल गया होता. वो कैसे मेरे जन्म, मेरी पहचान, मेरे माता-पिता पर सवाल करने की हिमाकत कर सकते हैं? वो हैं कौन? हम भी भगवान राम की पूजा करते हैं. उस राम की जो खुद मां दुर्गा की आराधना करते थे.'

पिछले हफ्ते पश्चिम मिदनापोर जिले में बीजेपी नेता श्यामापदा मंडल ने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी को लेकर पूरे राज्य में व्यापक निंदा हुई थी. मंडल ने ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण की राजनीति में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा था, 'आज ये कहना कठिन है कि ममता बनर्जी पुरुष हैं या महिला...मैं कहना चाहूंगा कि वो हिजड़ा बन चुकी हैं.'

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस की शिकायत पर पुलिस ने अभद्र टिप्पणी करने वाले मंडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. ममता बनर्जी ने कहा, 'हमने ये नारा दिया है, बदला नहीं बदलाव चाहिए. इसलिए अभी तक उन पर कार्रवाई नहीं की है. वो जो हमें धमकियां देते हैं कि वो हमें सलाखों के पीछे भेज देंगे, वो याद रखें कि हमारे पास भी उनके खिलाफ कई केस तैयार हैं.'

केंद्र में बीजेपी नीत सरकार पर हमला जारी रखते हुए ममता ने आधार प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े किए. ममता ने कहा, 'अब वो गायों के लिए भी आधार कार्ड चाहते हैं, जरा सोच कर देखिए. वो नाश्ते, दोपहर के खाने, रात के खाने के लिए भी आधार चाहते हैं जैसे कि आधार ही आपका पेट भरने के लिए काफी है.'

ममता ने बीजेपी नेतृत्व को 'फर्जी हिंदू' बताया. ममता ने राम नवमी पर सशस्त्र रैलियां निकालने के लिए भी भगवा ब्रिगेड को आड़े हाथ लिया. ममता ने कहा कि लोगों को धर्म का हवाला देकर हथियार उठाने की आवश्यकता नहीं है.

Advertisement
Advertisement