पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालात स्थिर बताई जा रही है. इस बीच बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में आज भी हंगामे के आसार है.
बुधवार को ममता बनर्जी की तबीयत बिगड़ गई थी. हाइपरटेंशन की शिकायत के बाद उन्हें कोलकाता के एक नर्सिंग होम में ऐडमिट कराया गया था. डॉक्टरों ने बुधवार रात में उनका एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गौरतलब है कि मंगलवार को नई दिल्ली में ममता बनर्जी और उनकी सरकार में वित्त मंत्री अमित मित्रा के साथ एसएफआई कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी की थी. इसके बाद से ही उनकी तबीयत खराब है.
आज भी हंगामे के आसार
इस बीच पश्चिम बंगाल में आज भी हंगामे के आसार हैं. ममता और अमित मित्रा से बदसलूकी के बाद कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल की कई जगहों पर तृणमूल और एसएफआई कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हो चुकी हैं.