पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी की एक और मामला सामने आया है. टीएमसी कार्यकर्ताओं पर एक शख्स का कान काट डालने का आरोप लगा है. 52 साल के हजतर उमर जलांगी पंचायत कर्मचारी हैं और बंद के दौरान ड्यूटी पर नहीं आए थे. लेकिन इसकी कीमत उन्हें अपना कान गंवा कर चुकानी पड़ी.
पीड़ित ने कहा, 'बंद के चलते मैं दफ्तर नहीं था लेकिन अगले दिन पहुंचा तो तृणमूल के लोग आ धमके, मैं बैठा हुआ था. उन्होंने तोड़फोड़ की और चाकुओं से मेरा कान काट डाला.'
गौरतलब है कि बंगाल में ममता सरकार ने लेफ्ट के भारत बंद को लेकर कड़ा रूख अख्तियार कर रखा था और तृणमूल कार्यकर्ताओं की इस हरकत को उसी कार्रवाई का हिस्सा माना जा रहा है. हालांकि इस घटना पर सियासी दलों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है.