पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि चुनाव आयोग उन राजनीतिक पार्टियों पर पाबंदी लगा देनी चाहिए जो बंद बुलाती हैं या उनका समर्थन करती हैं.
ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार के साथ यहां के लोगों ने भी दो दिन के भारत बंद को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने बंद को गैर कानूनी ठहरा दिया तो चुनाव आयोग को चाहिए कि वो उन पार्टियों पर पाबंदी लगा दे जो बंद का समर्थन करती हों.
काम करने की संस्कृति को हमें बढ़ावा देना चाहिए और इस मामले में पश्चिम बंगाल पूरे देश में अग्रणी है. राज्य के सरकारी दफ्तरों में 100 फीसदी उपस्थिति है. राज्य की जनता ने बंद को पूरी तरीके से नकार दिया है, जिसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं.
हालांकि ममता ने कहा कि जिन कारणों को लेकर बंद बुलाया गया है उनमें से कई मुद्दों का वह समर्थन करती हैं लेकिन वह बंद के खिलाफ हैं क्योंकि राज्य को इससे आर्थिक नुकसान होता है.