योजना भवन में मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अमित मित्रा के साथ हुई बदसलूकी पर सियासत तेज हो गई है. घटना से नाराज ममता बनर्जी का कहना है कि सोची-समझी साजिश के तहत उन पर हमला हुआ. हालांकि उन्होंने इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया.
तस्वीरों में देखें ममता बनर्जी का गुस्सा
बुधवार को कोलकाता रवाना होने से पहले ममता ने कहा, 'खराब तबीयत की वजह से मैं सारे कार्यक्रम रद्द करके कोलकाता जा रही हूं. मैं रातभर घर में ऑक्सीजन पर रही. डॉक्टर मुझे अस्पताल ले जाना चाहते थे. पर मुझे अस्पताल जाना पसंद नहीं है.'
ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं दिल्ली फिर आऊंगी पर दिल्ली सुरक्षित नहीं है.'
PM ने पूछा ममता बनर्जी का हाल, कमलनाथ ने मांगी माफी
दिल्ली पुलिस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हमले के वक्त पुलिसवालों ने गेट नहीं खोला. गेट पर मौजूद पुलिसकर्मी ने कहा कि उसके पास चाबी नहीं है.
सड़क पर उतरे टीएमसी कार्यकर्ता
उन्होंने कहा, 'पीएम से न मिल पाने का मुझे दुख है. मनमोहन सिंह का फोन आया था. उन्होंने मेरा हाल जाना और घटना पर माफी मांगी.'
घटना पर सीपीएम के अफसोस जताने पर ममता ने तीखी प्रतिक्रिया दी. ममता बनर्जी ने कहा, 'वो बोलते कुछ और हैं, करते कुछ और. यह उनका दोहरा रवैया दर्शाता है.'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, 'ऐसा लगता है कि मुझपर किसी सोची-समझी साजिश के तहत हमला हुआ. विरोध प्रदर्शन करने वालों में कुछ लोग साजिश के तहत शामिल थे.'
दरअसल, ममता बनर्जी और अमित मित्रा मंगलवार को मोंटेक सिंह से मिलने योजना भवन के दफ्तर गए थे. वहां पर SFI के कुछ कार्यकर्ताओं ने अमित मित्रा के साथ बदसलूकी कर दी. इसी बात को लेकर ममता बनर्जी का गुस्सा फूट पड़ा. ममता ने मोंटेक सिंह अहलूवालिया और केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला को खूब खरीखोटी सुनाई थी.