असहिष्णुता के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए कोलकाता में आयोजित रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और उन तमाम लोगों को निशाने पर लिया है, जो आमिर खान को देश छोड़ने के लिए कह रहे थे.
उन्होंने कहा, आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और न ही जाति होती. अपराधी अपराधी होता हैं और आतंकवादी, आतंकवादी होते हैं. आमिर खान पर सवाल उठाने वाले पहले खुद को देख लें.
'मेरे लिए सभी धर्म के लोग बराबर'
जमात-ए-उलेमा-ए-हिंद की ओर से आयोजित रैली में ममता ने कहा कि यह देश सभी का है. यह जन्मभूमि है और कर्मभूमि है. आप किसी को कैसे कह सकते हैं कि कहां रहना है, कहां जाना है, क्या खाना है? कोई पाकिस्तान चला जाए. मेरे लिए हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी एक समान हैं और किसी को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
ममता ने कहा, 'मैं मौत से नहीं डरती. मौत को एक दिन आनी ही है. मैं सिर उठाकर चलने और भयमुक्त राजनीति में भरोसा करती हूं.'