तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने केंद्र के इस बयान के बाद पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का इस्तीफा मांगा है कि पश्चिमी मिदनापुर में माकपा के हथियारबंद शिविर हैं और उसके लोग हथियारों के साथ घूमते हैं.
बनर्जी ने तृणमूल की रैली में कहा, ‘मुख्यमंत्री संविधान की शपथ लेता है. हमारे मुख्यमंत्री ने इसके प्रावधानों का उल्लंघन किया है और अपनी पार्टी के कैडर को हथियारबंद शिविर स्थापित करने की अनुमति दी. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा है कि इस तरह के शिविर राज्य में हैं तो मुख्यमंत्री किस तरह अपने पद पर बने रह सकते हैं ?’
उन्होंने कहा कि कुछ समय से वह इस बारे में आवाज उठाती रही हैं. बनर्जी ने कहा, ‘तब हमारे बयान को खारिज कर दिया गया, लेकिन अखबारों में मैंने पढ़ा है कि राज्यपाल ने भी इन शिविरों के बारे में केंद्र को बताया है. अब मुख्यमंत्री को क्या कहना है ?’
बुद्धदेव भट्टाचार्य द्वारा उन्हें ‘झूठी’ कहने के आरोप पर टिप्पणी करने के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसी बातें करने की उन्हें आदत नहीं है.
बनर्जी ने बाघा जतिन इलाके में एक रैली में कहा, ‘मैं उसी भाषा में जवाब नहीं दूंगी जैसा उन्होंने [मुख्यमंत्री] प्रयोग किया है क्योंकि मुझे ऐसी आदत नहीं है.’
बनर्जी पर व्यक्तिगत तौर पर हमला करते हुए भट्टाचार्य ने कल उन पर ‘झूठी अफवाह फैलाने’ का आरोप लगाया था.