scorecardresearch
 

Twitter पर एक्ट‍िव हुईं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपना खाता खोल लिया. अपनी पहली पोस्ट में ममता ने लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट किया, 'नया साल और ट्विटर पर मेरी नई शुरुआत.'

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपना खाता खोल लिया. अपनी पहली पोस्ट में ममता ने लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट किया, 'नया साल और ट्विटर पर मेरी नई शुरुआत.'

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने अपनी पार्टी के स्थापना दिवस पर राज्य में विकास के कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. इससे इतर उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'आज तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस है. आज हम 16 साल के हो गए हैं (हम यानी पार्टी). मां, माटी, मानुस को उनके समर्थन, प्रोत्साहन और आशीर्वाद के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई.'

उन्होंने कहा, 'हम राज्य के लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम आपके सहयोग और मदद के लिए सदैव तत्पर हैं। आप सभी को नए वर्ष की शुभकामनाएं.'

(इनपुट IANS से)

Advertisement
Advertisement