पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपना खाता खोल लिया. अपनी पहली पोस्ट में ममता ने लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट किया, 'नया साल और ट्विटर पर मेरी नई शुरुआत.'
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने अपनी पार्टी के स्थापना दिवस पर राज्य में विकास के कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. इससे इतर उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'आज तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस है. आज हम 16 साल के हो गए हैं (हम यानी पार्टी). मां, माटी, मानुस को उनके समर्थन, प्रोत्साहन और आशीर्वाद के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई.'
उन्होंने कहा, 'हम राज्य के लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम आपके सहयोग और मदद के लिए सदैव तत्पर हैं। आप सभी को नए वर्ष की शुभकामनाएं.'
(इनपुट IANS से)