रेल में मुसाफिर भले ही लुट रहे हों, लेकिन रेल मंत्री बेपरवाह हैं. पश्चिम बंगाल के लालगढ़ में आज ममता बनर्जी रैली कर रही हैं.
ममता कल रात ही लालगढ़ पहुंच चुकी हैं. उनकी पार्टी के कई राज्यमंत्री पहले से ही लालगढ़ में कैंप कर रहे हैं.
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो की इस रैली को माओवादियों ने समर्थन देने का एलान किया है तो राज्य में सत्तारूढ़ सीपीएम ममता पर नक्सलियों से मिले होने का आरोप लगा रही है. इन सबके बीच लालगढ़ में राज्य पुलिस की नींद उड़ी हुई है.
ममता के साथ तृणमूल कांग्रेस का पूरा अमला लालगढ़ पहुंचा हुआ है, जिनकी सुरक्षा में जरा भी चूक हुई तो सियासी कोहराम मचना तय है.