पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राजनाथ सिंह से मुलाकात कर पश्चिम बंगाल के कई मसलों पर विस्तार से बातचीत की.
इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'इस बैठक में पश्चिम बंगाल के मुद्दों पर हमारी चर्चा विस्तार से हुई है. हमने पश्चिम बंगाल के मुद्दों और पश्चिम बंगाल की बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की है. हमने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी बताया है. उन्होंने कहा है कि केंद्र से जितनी मदद होगी हम करेंगे. राजनाथ सिंह जी को भी हमने कहा है कि राजनीतिक स्तर पर हमारी विचारधारा अलग हो सकती है, लेकिन राज्य सरकार होने के नाते हम केंद्र के साथ काम करेंगे.'
उन्होंने गृह मंत्री से कहा कि जिन राज्यों में बाढ़ की स्थिति गंभीर है उनकी सहायता के लिए केंद्र पहले मदद करें और फिर पश्चिम बंगाल के लिए बाढ़ की स्थिति के लिए केंद्र आगे आए.
हालांकि अभी मैंने केंद्र की तरफ से पश्चिम बंगाल के लिए कोई टीम रवाना किए जाने की मांग केंद्र सरकार से नहीं की है. हमने कहा है कि केंद्र सरकार इस मामले में दामोदर घाटी निगम से भी बात करें कि वह अपना पानी कम छोड़े क्योंकि आने वाले समय में स्थिति और गंभीर होगी.
राकेश सिन्हा का मामला
वहीं RSS नेता राकेश सिन्हा पर FIR दर्ज होने के मामले संबंधित सवाल पूछे जाने पर ममता बनर्जी ने कहा कि यह मामला मुझसे सीधा जुड़ा नहीं हुआ है और मैं जिसको पहचानती नहीं हूं, उस बारे में बात नहीं करना चाहूंगी.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बारे में उन्होंने कहा कि प्रणब मुखर्जी मेरे दादा के समान हैं और आगे आने वाले समय में उनको और भी काम करना चाहिए.
कोविंद को दी बधाई
वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बारे में उन्होंने कहा कि अब वह हिंदुस्तान के राष्ट्रपति हैं और इस नाते उनको बधाई हो. साथ ही साथ ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि अगर मीरा कुमार भी राष्ट्रपति होती तब भी उनको कोई दिक्कत नहीं थी.