पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को लीगल नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि अमित शाह ने ममता और अभिषेक बनर्जी पर शारदा घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है, जो गलत है. इसलिए शाह 72 घंटे के अंदर अपने स्टेटमेंट पर माफ़ी मांगें वरना उनके खिलाफ सिविल और क्रिमिनल केस दर्ज किया जाएगा.
इस बारे में अभिषेक बनर्जी के वकील संजय बासु ने बताया कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कोलकाता की रैली में कहा था कि केंद्र सरकार ने 3 लाख 59 हजार करोड़ पश्चिम बंगाल सरकार को भेजे थे, लेकिन ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने उन पैसों में धांधली की.
उन्होंने आगे बताया कि अमित शाह का स्टेटमेंट पूरी तरह गलत है. यदि शाह माफ़ी नहीं मांगते तो हम मानहानि का मुकदमा उन पर करेंगे.
वहीं, मंत्री सोवनदेब चटर्जी ने कहा कि अमित शाह कोलकाता आए और उनके मन में जो आया वो बोलते गए. उन्होंने ममता और अभिषेक की छवि को धूमिल करने के लिए आरोप लगाए हैं. शाह केवल चुनाव जीतने के लिए ओछी राजनीति कर रहे हैं.
यदि वो आरोप लगाते हैं तो उनके पास इसके पुख्ता सबूत होने चाहिए. हम जानते हैं कि उनके पास कोई भी सबूत नहीं हैं. यह सब केवल चुनाव जीतने के लिए कर रहे हैं. लेकिन कोर्ट सबके लिए खुला है.