scorecardresearch
 

ममता ने चिदंबरम पर निशाना साधा

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम पर बरसते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि माकपा ने पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले में माओवाद निरोधी संयुक्त अभियान को अगवा कर लिया है और वह इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

Advertisement
X

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम पर बरसते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि माकपा ने पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले में माओवाद निरोधी संयुक्त अभियान को अगवा कर लिया है और वह इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने माओवादियों के खिलाफ संयुक्त बलों के अभियान पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा, ‘यह लोगों के खिलाफ अभियान है क्योंकि वहां कोई माओवादी नहीं है.’ ममता ने सवाल किया कि क्या चिदंबरम को पता है कि ‘अपने कैडरों को आधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण देने के लिए माकपा जिला में करीब 200 शिविर चला रही है.’

उन्होंने कहा, ‘चिदंबरम बाबू से मेरा सवाल है, क्या आपने माकपा को ऐसे शिविर स्थापित करने की अनुमति दी है? क्या यह आपकी जानकारी में है और आपने क्या किया है? चिदंबरम को जवाब देना चाहिए.’ उन्होंने चिदंबरम से सवाल किया, ‘संयुक्त अभियान के नाम पर क्या हो रहा है.

यह लोगों के खिलाफ आंदोलन है. यह माओवादियों के खिलाफ अभियान नहीं है.’ उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘वहां कोई माओवादी नहीं है. माकपा लोगों की हत्या कर शवों के पास माओवादी झंडे छोड़ देते हैं.’

Advertisement
Advertisement