कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई ने दावा किया कि दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संयोजक शरद यादव के साथ मंच साझा करना उनके भाजपा की अगुवाई वाले इस गठबंधन के साथ जुड़ने का स्पष्ट संकेत है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा, ‘यह उनके राजग में शामिल होने की दिशा में उठाया गया पहला कदम है.’
वह सोमवार दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता की रैली में राजग संयोजक के शामिल होने के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे.
जब भट्टाचार्य से यह कहा गया है कि तृणमूल सुप्रीमों ने यह संकेत दिया है कि उनकी पार्टी कांग्रेस की अगुवाई वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है, तो उन्होंने कहा, ‘यदि वह सदन में अविश्वास लाना चाहती है, तो उन्हें लाने दीजिए. मनमोहन सिंह सरकार अपना बहुमत साबित कर देगी.’
हाल ही में ममता बनर्जी सरकार से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानस भुनिया ने कहा कि उनके प्रदर्शन में यादव की उपस्थिति इस बात का स्पष्ट संकेत है कि उनका झुकाव राजग की ओर है.