एक 16 साल की लड़की के पिता और सौतेली मां को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया. इनके अलावा दो अन्य को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है. इन लोगों पर किशोरी की बलि चढ़ाने के कोशिश करने का आरोप है. इन लोगों ने खजाना मिलने के लालच में किशोरी की बलि देने की कोशिश की थी.
इस बारे में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लड़की के पिता रविचंद्रन ने बलि चढ़ाने के लिए चिता सजाने समेत बाकी इंतजाम कर लिए हैं और ऐसा उसने एक तांत्रिक की सलाह पर किया है. इसके बाद पुलिस तिरूचिरापल्ली जिले के गांव में पहुंच गई.
पुलिस ने वहां पहुंचकर रविचंद्रन, उसकी दूसरी पत्नी रानी और उसके पिता व एक अन्य रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, बीती रात घर में कुछ जादू टोना करने वाले तांत्रिक और उसके छह सहायक भागने में सफल रहे. पुलिस इंस्पेक्टर छेजियान ने यह जानकारी दी.