पहले प्यार का वादा, फिर शादी और बाद में जुल्म. जुल्म भी ऐसा कि जिसके बारे में जानकर रूह कांप उठे. ये सब कुछ हुआ सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए. ये घटना मुंबई की है.
पीड़ित महिला के पूरे बदन पर ब्लेड के 100 से ज्यादा निशान हैं. महिला को ये जख्म किसी दुश्मन ने नहीं, बल्कि उस शख्स ने दिए जिसको उसने जिंदगी सौंप दी थी.
फेसबुक पर सुनहरे सपने दिखाकर आरोपी बादशाह ने उसे अपने प्यार के जाल में फांस लिया. ससुराल आते ही महिला को ये जानकर झटका लगा कि उसका पति एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, तभी से वो बादशाह से अलग हो गई. एक दिन बादशाह ने सुलह की बात की और घर लाकर उसके शरीर को ब्लेड से जख्मी कर दिया.
थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक बादशाह 9 दिनों तक उसके जिस्म पर ब्लेड से वार करता रहा. पीड़ित महिला एक दिन उसके चंगुल से निकल कर पुलिस थाने जा पहुंची. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
सोशल नेटवर्किंग साइट पर फरेब और धोखे की कहानियां आए दिन सामने आती हैं. फिर भी ना जाने क्यों लोग खुद को मुसीबत में फंसने से रोक नहीं पाते.