scorecardresearch
 

शराब और फोन खरीदने के लिए बाप ने 11 महीने के बच्चे को बेचा

पुलिस ने बताया कि बलराम मुखी ने 23 हजार रुपये में अपने बेटे को बेच दिया. आरोपी पिता ने दो हजार रुपये में मोबाइल फोन और 1500 रुपये में 7 साल की बेटी के लिए पायल खरीदी. बचे हुए 19 हजार 500 रुपये शराब खरीदने में खर्च कर दिए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

ओडिशा के भद्रक में एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. एक बाप ने शराब और मोबाइल खरीदने के लिए अपने 11 महीने के बेटे को 25 हजार रुपये में बेचने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

23 हजार में बेचा बेटा

पुलिस ने बताया कि बलराम मुखी ने 23 हजार रुपये में अपने बेटे को बेच दिया. आरोपी पिता ने दो हजार रुपये में मोबाइल फोन और 1500 रुपये में 7 साल की बेटी के लिए पायल खरीदी. बचे हुए 19 हजार 500 रुपये शराब खरीदने में खर्च कर दिए. पुलिस ने मुखी की पत्नी सुकुति से भी पूछताछ की है. बता दें कि दोनों का 10 साल का एक और बेटा है.

अपराध में साला भी शामिल

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, भद्रक के एसपी अनूप साहू ने कहा कि कि मुखी की कोई रेगुलर आय नहीं थी. अनूप साहू ने कहा, 'आरोपी एक सफाईकर्मी है और पुलिस के अनुसार ऐसा लगता है कि उसे इसकी आदत है. बता दें कि इस अपराध में मुखी का साला बलिया और एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल है.'

Advertisement

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने कराई डील

भद्रक कस्बे के प्रभारी निरीक्षक मनोज राउत ने बताया कि बलराम मुखी ने अपने बेटे को सोमनाथ सेठी को बेचा है. सोमनाथ राज्य सरकार से एक ड्राइवर के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे. उनके 24 साल के बेटे की साल 2012 में मृत्यु हो गई थी. इस हादसे के बाद से ही सोमनाथ की पत्नी डिप्रेशन में थी. उनकी पत्नी इस सदमे से निकल सके , वो ठीक हो सके इसलिए सोमनाथ ने बच्चे को खरीद लिया. उन्होंने कहा कि इस कपल की भी जांच की जाएगी. बता दें कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जो सेठी को जानता था. उसने मुखी को इसके बारे में बताया और उनके बीच सौदा कराया.

 

 

Advertisement
Advertisement