लोगों को भी अजीबो-गरीब एडवेंचर करने का शौक होता है. शौक भी ऐसा कि उससे जान भी जा सकती है. कुछ ऐसा एडवेंचर वॉट बर्न्स के दिमाग में भी आया. इन जनाब ने तो एक साथ 100 सिगरेट पीने की ठान ली, बिना ये सोचे कि इसका परिणाम कुछ भी हो सकता है.
वॉट बर्न्स की शुरू की तैयारी ठीक-ठाक थी, शुरुआत भी अच्छे से की, धुंए को संभाल भी लिया, लेकिन अपने इस एडवेंचर को सफलता के साथ पूरा नहीं कर पाए.
बर्न्स ने पहले खुद को एक प्लास्टिक कवर के अंदर लपेटा, उसके बाद उन्होंने ब्लो टॉर्च से एक बोर्ड में लगाए 100 सिगरेट को जलाया. धुआं तुरंत उनके प्लास्टिक हुड के अंदर से फिल्टर होना शुरू हो गया.
अब आप इस वीडियो में देखिए कि सिगरेट पीने के बाद क्या हुआ....